पहली बार RBI जारी करेगा E-RUPEE (डिजिटल रुपया)
डिजिटल रुपया :---
पहली बार भारत डिजिटल रुपयों को जारी करने जा रहा है जो कि भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा नियंत्रित होगा
डिजिटल रुपया आभासी रुपए के जैसा होगा जिससे हम सरकारी प्रतिभूति (Government Securities) की खरीद बिक्री और दूसरे सरकारी लेनदेन को कर सकते हैं इसे समझना थोड़ा कठिन होगा क्योंकि यह डीजटल रुपया है ना कि भौतिक रुपया यह पूरी तरह से Cryptocurrency के जैसा होगा परंतु इसे केंद्रीयकृत नहीं किया जा सकता है यह केवल RBI के द्वारा ही नियंत्रित होगा और यह पूरी तरह से भारतीय अधिकारियों और सरकार के द्वारा स्वीकार्य होगा ।
डिजिटल रुपया कैसे लागू किया जाएगा ?
यह दो तरीकों से लागू किया जाएगा CBDC होलसेल और CBDC रिटेल CBDC होलसेल यह बड़े-बड़े लेनदेनों के लिए उपयोगी होगा जबकि CBDC रिटेल छोटे छोटे लेनदेन के लिए दिन प्रतिदिन के लेने देने के लिए उपयोगी होगा ।
डीजिटल रुपया क्या होता है ?
डिजिटल रुपया ऑनलाइन तरीके का करेंसी है जैसे कि AMAZON PAY बैलेंस PAYTM बैलेंस और हम इसे भारत के लिए एक अच्छा कदम समझ सकते हैं जो कि भविष्य में फायदेमंद होगा क्योंकि भारत एक विकासशील देश है और इसे डीजिटल रुपयेे जैसेे साधनो की जरूरत है यह हमारे लिए बहुत ही उल्लास पूर्ण होगा जबकि हम इसके प्रत्यक्ष प्रमाण बनने जा रहे हैं क्योंकि यह हमारे ही सामने पहली बार शुरू किया जाएगा
डिजिटल रुपया कहाँ शुरू किया जायेगा?
भारत के कुछ चयनित हिस्सों में जो RBI के द्वारा चुने गए हैं और चुने हुए बैंकों में शुरू किया जाएगा जो कि हमारे लिए बहुत ही आकर्षक होगा और सबसे अच्छी बात यह है कि यदि हम सीबीडीसी रुपए को भारतीय रुपए में बदलना चाहे तो भी हम बैंक के जरिए आसानी से कर सकते हैं
यदि आप इसी तरह के नए-नए समाचारों को पढ़ने चाहते हैं तो इस पेज को लाइक करें।
Comments
Post a Comment